उत्तर प्रदेश राजनीति

योगी ने 75 जिलों में प्रभारी मंत्री बदले मंत्रिपरिषद की बैठक के बीच बड़ा फैसला

लखनऊ, ।लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम न आने और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल किया है। इसमें 75 में से 73 जिलों के मंत्रियों के प्रभार बदले गए हैं। सिर्फ पीलीभीत और मिर्जापुर के प्रभार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीएम ने खुद के साथ दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को 25-25 जिलों की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में हर चार महीने में रोटेशन के आधार पर बदलाव होगा। सीएम बृहस्पतिवार को अपने आवास पर मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे। योगी ने सभी मंत्रियों को महीने में एक बार जरूर 24 घंटे प्रभार वाले जिलों में प्रवास करने और प्रत्येक महीने कोर कमेटी से चर्चा करके शासन में संबंधित विभाग व सीएम कार्यालय के सामने विस्तृत रिपोर्ट तैयार पेश करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव का परिणाम का आने के बाद से सरकार और संगठन में बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे।संगठन स्तर पर तो कोई खास कदम नहीं उठाए गए, पर सरकार ने पहली बार बड़ा फैसला करते हुए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *