रीवा में नेता प्रतिपक्ष के बिगड़े बोल कहा अधिकारी कर्मचारी भाजपा के नेताओं की गुलामी करते है और तेल लगाते है।
रीवा संभाग के दो दिवसीय दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने शनिवार को रीवा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।नेता प्रतिपक्ष ने कहा की अधिकारी कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की गुलामी कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तेल लगाते हैं और भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।आगे उन्होंने कहा की ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को कांग्रेस अभियान चला कर तेल की सीसी देगी, वह केवल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तेल लगाए, उन्होंने कहा कुछ ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं उन्हें जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के 13 दिसंबर को 1 साल पूरा होने पर सरकार की विफलता गिनाते गिनाते, नेता प्रतिपक्ष बीती रात रीवा में पत्रकार वार्ता में बोलते, बोलते अधिकारी कर्मचारियों पर आ गए और उन्हें भारतीय जनता पार्टी का एजेंट, गुलाम, तेल लगाने वाला ना जाने क्या-क्या कह डाला। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कुछ अधिकारी कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के गुलाम हो गए हैं ऐसे अधिकारी कर्मचारी को कांग्रेस अभियान चलाकर तेल की सीसी देगी वह केवल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तेल लगाए, क्योंकि जनता के लिए वह कोई काम तो कर नहीं रहे हैं। निश्चित तौर पर कई ऐसे अधिकारी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी की गुलामी कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट ना बनाकर सबके हित के लिए काम करना चाहिए।