ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश

रुक-रुककर तेज बारिश, लबालब बड़ा तालाब, भदभदा का एक गेट खोला

भोपाल। भोपाल शहर के सौंदर्य की छवि गढ़ने वाला बड़ा तालाब शुक्रवार सुबह छलक उठा। जुलाई के बाद अगस्त की शुरुआत में झमाझम बौछारें पड़ने का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार को सुबह भोपाल और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे बड़ा तालाब लबालब हो गया है। इसे देखते हुए आज सुबह करीब सवा नौ बजे भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया। गेट खोले जाने के दौरान महापौर मालती राय भी उपस्थित रहीं।

लबालब हुआ बड़ा तालाब

गाैरतलब है कि बड़े तालाब का फुल टैंक लेबल 1666.80 फीट है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे बड़ा तालाब का लेबल इस स्तर से कुछ सेमी ही नीचे था। इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने पहले ही भदभदा गेट खोलने की तैयारी कर ली थी। नगर निगम प्रशासन ऐहतियात बरतते हुए पानी के 1666.58 फीट पहुंचते ही गेट खोल देता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *