ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश

लाड़ली बहनों की लगी कतार, भैया शिवराज के लिए दबा रहीं कमल की बटन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मतदान केंद्रों में महिलाओं की लंबी-लंबी कतार दिखाई दे रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह लाइन और भी लंबी हो गई हैं। यह महिलाएं बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं। इन महिलाओं का कहना है कि वह अपने शिवराज भैया के लिए मतदान करने आई हैं।  इस बार भी वे अपने शिवराज सिंह चौहान पर ही भरोसा जताने के लिए वोट दे रही हैं। यह स्थिति गांव में ही नहीं, शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है। पुरुषों से ज्यादा संख्या महिला मतदाताओं की है।
*मतदान केंद्रों में खुलकर सीएम शिवराज की तारीफ कर रही महिलाएं*
दिलचस्प बात यह है कि महिलाएं इस बार खुलकर अपने भैया शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना की सराहना कर रही हैं। कुछ महिलाओं ने तो मीडिया के सामने खुलकर कह दिया है कि वह कमल का बटन दबाने वाली हैं और इस बार फिर शिवराज भैया की सरकार बनाना चाहती हैं।
जब महिलाओं से पूछा गया कि वह भाजपा को क्यों चुन रही हैं? तो उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही उनकी बेटियों को लखपति बनाया है, अब उनकी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां कॉलेज में जाने लगी हैं। उनकी बेटियों को 5 से 10 हजार रुपए तक हर साल स्कॉलरशिप भी मिल रही है। इन बेटियों की मां को लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए मिल रहे हैं।
*शिवराज भैया ने 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया*
महिलाओं ने कहा कि भैया शिवराज ने हमें ₹1000 महीना देना शुरू किया था, जिसे बढ़ाकर उन्होंने 1250 रुपए कर दिया है। इसलिए हमें शिवराज सिंह चौहान पर ही ज्यादा भरोसा है। इस बार हम भाजपा की कमल बटन को दबा रहे हैं और हम फिर शिवराज भैया को जीतेंगे ताकि वे हमारे इन रूपों को बढ़ाकर ₹3000 कर सकें। कुछ महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि उनके भैया ने 1250 रुपए तो दिए ही साथ में 450 में गैस सिलेंडर दे रहे हैं।
*कांग्रेस के पंजे को वोट नहीं देंगे, वो लाड़ली बहना योजना बंद कर देंगे*
जब महिलाओं से पूछा गया कि वे कांग्रेस सरकार क्यों नहीं बनना चाहती? तो उन्होंने कहा कि हमने 2018 में डेढ़ साल तक कांग्रेस की सरकार को देखा है। कमल नाथ ने तो भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को ही बंद कर दिया था। अब अगर कांग्रेस को दोबारा वोट किया तो वे सभी योजनाएं बंद कर देंगे। महिलाओं ने कहा कि हम कांग्रेस को वोट देकर योजनाएं बंद नहीं करवाना चाहते।
*पुरुषों से ज्यादा महिलाएं लगी लाइन में*
एक महिला मतदाता ने कहा कि अगर हमने कांग्रेस को वोट दिया तो कमल नाथ मुख्यमंत्री बन जाएंगे और वह लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना को बंद कर देंगे, इसलिए हम शिवराज भैया को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे ताकि वे सभी योजनाओं को आगे बढ़ा सकें।
*भाजपा और कमल के फूल के पक्ष में दिखने लगा माहौल*
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में सुबह से ही पुरुषों से ज्यादा भीड़ महिलाओं की दिखाई दे रही है। वे उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं। इस दृश्य को देखकर साफ है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई लाड़ली बहना योजना के लक्षित परिणाम सामने आए हैं। निश्चित है कि इस चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत हासिल हो रही है। लोगों का रुझान कमल के फूल के पक्ष ज्यादा दिखने लगा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *