हर घर तिरंगा अभियान में किसी वार्ड या ग्राम में झंडों की कमी ना हो: सीएम डॉ. यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की और हर घर तिरंगा अभियान और रक्षाबंधन के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान और 15 अगस्त को जन उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी वार्ड या ग्राम में तिरंगे झंडो की कमी ना हो। उन्होंने स्व सहायता समूहों के माध्यम से शत प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जारी वर्षा को देखते हुए सावधानियां बरतने और आवश्यक निगरानी व मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री गण, नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि तथा संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों ने वर्चुअल सहभागिता की।