भोपाल। मध्य प्रदेश अजब है, सबसे गजब है। यह लाइन तो आपने सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस भी कुछ मामलों में सबसे अलग है। इस बार तो गजब ही कर दिया। ट्रैफिक पुलिस ने एक कार मलिक को ऑनलाइन चालान भेजा है। यह चालान ₹1000 का है। चालान भेजने का कारण आप जानेंगे तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। पुलिस के द्वारा भेजे गए चलन में लिखा गया है कि कर भोपाल की सड़कों पर 166 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ रही थी। कमल की बात तो यह है कि यह कोई SUV या हाई स्पीड कर नहीं, बल्कि एक पुरानी अल्टो कर है। ऐसे में विशेषज्ञ इस बात से हैरान है कि एक ऑटो कर 166 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कैसे दौड़ सकती है।
ट्रैफिक पुलिस के चालान के अनुसार यह ऑटो कर भोपाल की व्यस्ततम करोंद क्षेत्र में 166 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी, जबकि इस क्षेत्र में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जायदा वाहन नहीं चलाया जा सकते। ऐसे में पुलिस द्वारा जारी किया गया चालान चर्चा का विषय बना है। लोग इसको लेकर तरह-तरह की चुटकियां ले रहे हैं। वहीं, इस पेशे से जुड़े हुए विशेषज्ञों का कहना है कि एक पुरानी अल्टो कर इतनी स्पीड से भोपाल की सड़कों पर नहीं चल सकती है। कहीं ना कहीं पुलिस से कोई त्रुटि जरूर हुई है। अब कार मलिक इस बात को लेकर तनाव में है कि वह बिना वजह है ₹1000 का चलन कैसे भरेगा। हालांकि ये चालान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह काफी काफी दिन पुराना है और वाहन मालिक के द्वारा यह मोबाइल नंबर बंद कर लिया गया है। हम इस चालान पत्र की पुष्टि नहीं करते।