शिवराज ने खुद को सीएम की दावेदारी से किया बाहर, वीडियो में ऐसा क्यों बोले सीएम
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को मुख्यमंत्री की रेस से बाहर कर लिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा है— ”मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। मैं कल छिंदवाड़ा जाउंगा, जहां पर कांग्रेस ने सभी 7 की 7 विधानसभा सीटें जीती हैं, मैं वहां कार्यकर्ताओं से बात करूंगा। अगले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 में से 29 लोकसभा सीटें 29 कमल के फूल के रूप में हम मोदी जी को पहनाएंगे।” आपको बता दें कि 4 दिसंबर को जनता को वीडियो संदेश देकर धन्यवाद दे चुके मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक बार फिर वीडियो संदेश जारी किया है, उसे ट्वीट भी किया है। इस वीडियो में उनके द्वारा कही गई बातों के बाद एक बात तो तय हो चुकी है कि मध्य प्रदेश के अगले सीएम शिवराज नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपन्न, समृद्धशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। सीएम शिवराज ने वीडियो जारी करके कहा कि मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूं कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं। भाजपा राष्ट्रीय पुनर्निमाण का मिशन है। और एक कार्यकर्ता के नाते उस मिशन को पूरा करने में लगे हैं। सीएम ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र निर्माण का मिशन लेकर आगे बढ़ रही है। है एक कार्यकर्ता के नाते उसे मिशन को पूरा करने में हम दिन और रात लगे है। सीएम ने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता हैं, उनके साथ काम करने का अवसर मिला है। मोदी जी के नेतृत्व में गौरवशाली संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है और ऐसे भारत के निर्माण के हम उपकरण हैं।
CM Shivraj Speech for CM Post in MP
सीएम ने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमारी आंखों के सामने भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा और शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन पूरी दुनिया को कराएगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस मिशन को पूरा करने में विधानसभा के चुनाव इस मिशन को पूरा करने में सदैव अपने आप को समर्पित किया है। मध्य प्रदेश की जनता का हृदय से आभारी हूं कि विधानसभा के चुनाव में उनका भरपूर प्यार और आशीर्वाद हमें मिला है। सीएम ने आगे कहा कि मैं कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने जब जो काम दिया उसे काम को पूरी प्रमाणिकता ईमानदारी और सामथ्र्य के साथ पूरा किया। मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता सदैव भारतीय जनता पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उसे काम को समर्पित भाव से अपनी संपूर्ण शक्ति क्षमता और प्रमाणिकता ईमानदारी से सदैव करता रहूंगा। मोदी जी हमारे नेता है और उनके साथ काम करने में हमने सदैव गर्व का और आनंद का अनुभव किया है।
मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा
शिवराज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा । मैं छिंदवाड़ा जाऊंगा, कल वहां जाकर मैं पता लगाउंगा कि आखिर छिंदवाड़ा जिले की सभी 7 सीटें कांग्रेस से जीत गई। मैं कार्यकर्ताओं से बात करूंगा।