भोपाल। राजनीति के मैदान में आपने अक्सर देखा होगा कि दो दलों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जब का जब आमना सामना होता है, वह एक दूसरे के सामने आते हैं, तो कम उम्र का प्रत्याशी बड़े उम्र के प्रत्याशी के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेता है। कई बार तो प्रत्याशी गले भी मिलते हैं और हंसकर बात करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला है, जहां पर एक प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी के सामने खम ठोंकते हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य दमोह जिले की जिले का है। यहां से वर्तमान विधायक अजय टंडन है, जिन्हें इस बार भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। अजय टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार को टंडन नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। उस रोज नामांकन की अंतिम तारीख थी। अजय अपना परिचय भरने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि जोश-जोश में अजय टंडन ने अपना होश खो दिया और वह जीप की छत पर चढ़ गए। बैंड बाजे की धुन पर नाचने लगे। देखते ही देखते उन्होंने अपना खम ठोकना शुरू कर दिया। इस दौरान ऐसा नजारा दिखाई दिया, जैसे कहीं चुनाव नहीं बल्कि कुश्ती हो रही हो।
अजय टंडन ने खम ठोकते हुए नजर आए। ऐसा लगा जैसे की अजय टंडन भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयंत मलैया को मैदान में कूदने के लिए कह रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अजय टंडन ने जयंत मलैया की उम्र पर तंज करते हुए कहा कि उनकी उम्र ताल ठोकने की नहीं है, इसलिए हम ताल ठोक रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में दमोह विधानसभा सीट से मंत्री जयंत मलैया चुनाव हार गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल लोधी चुनाव जीते थे। साल 2020 में राहुल ने इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद जब उपचुनाव हुए तो राहुल भाजपा की सीट से चुनाव मैदान में उतरे, जबकि अजय टंडन कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे। अजय ने करीब 17000 मतों से राहुल लोधी को पराजित कर दिया। इस बार अब भाजपा ने राहुल लोधी को टिकट न देकर सात बार के विधायक और पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया पर ही अपना भरोसा जताया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अजय टंडन मैदान में है। वर्तमान कांग्रेस विधायक अजय टंडन को चौथी बार कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसके पहले वह दो बार जयंत मलैया से चुनाव हार चुके हैं। वर्ष 1998 में अजय टंडन 5,000 वोटो से जयंत मलैया से चुनाव हारे थे। 2003 में करीब 12,000 वोटों से मलैया ने अजय टंडन को हराया था। 20 साल के बाद यह दोनों प्रत्याशी तीसरी बार आमने-सामने हो रहे हैं। आपको बता दें कि जयंत मलैया की उम्र इस समय 76 वर्ष की है। जबकि अजय टंडन की उम्र 70 साल है।