बेतवा में बढ़ा जलस्तर: माताटीला बांध के 20 गेट खुले , दो फुट गेट खोलकर की जा रही निकासी, बांध से सटे गांवों में अलर्ट
ललितपुर जनपद में एमपी में हो रही जोरदार बारिश का असर अब देखने को मिला रहा है। एमपी के अधिकांश इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से बेतवा नदी में उफान आने लगा है। उफनाई बेतवा का पानी राजघाट बांध से माताटीला बांध को लबालब भरने लगा है। रविवार को माताटीला बांध के 20 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। देर रात्रि तक पानी की निकासी की जाती रही। बेतवा से सटे निकासी क्षेत्र के गांवों में अलर्ट कर दिया गया।
बुन्देलखंड के प्रसिद्व माताटीला बांध को बीते कई दिनों से भरने का इंतजार था। रविवार को भंडारन के बाद बांध के अधिकारियों ने दोपहर करीब 3 बजे बांध के 20 गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी। जिसमें विद्युत उत्पादन गृह और बेतवा निकासी क्षेत्र में करीब 45 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध के गेट खुलते ही खूबसूरत नजारा देखने के लिए सैलानी माताटीला बांध और पार्क पहुंचने लगे है। वहीं बांध के निकासी क्षेत्र से सटे गांव थानागांव, हनौता कड़ेसराकलां, वर्मा बिहा,गेवरा गुन्देरा के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है कि नदी के किनारों पर न जाए।