इंदौर शहर के न्याय नगर की कृष्णबाग कॉलोनी में बरसते पानी में 0.72 हेक्टेयर भूमि पर बने 71 मकान हटाने पहुंचे अमले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अमले के पहुंचने से पहले सैकड़ों महिलाएं और बच्चे गली के मुहानों पर खड़े हो गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। आंखों में आंसू लिए महिलाएं बारिश के चलते आशियाना नहीं तोड़ने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन प्रशासन के अधिकारी न्यायालय का हवाला देकर कार्रवाई पर अड़े रहे। भारी मशक्कत के बाद महिलाओं को हटाकर गलियों में जेसीबी पहुंची और अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू हुई। लोग बिलखते रहे, कई जेसीबी के सामने लेट गए, तो ऊपर भी चढ़ गए ।