अयोध्या में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, चार को बचाया; एक युवती लापता
अयोध्या। रामनगरी में शुक्रवार की देर शाम लगभग सात बजे श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई। नाव पर पांच लोग सवार थे। चार लोगों को जल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि एक युवती अभी लापता बताई जा रही है।
नाव में सवार सभी लोग अलग-अलग स्थानों से अपने साथियों के साथ आए थे। लापता युवती का नाम कशिश सिंह बताया गया है। फिरोजाबाद के टूंडला की रहने वाली कशिश मेघालय की राजधानी शिलांग में ग्रामीण बैंक में अधिकारी है।