100 साल पुराने जर्जर अटा को प्रशासन ने गिराया, मकान मालिक के नहीं होने पर चस्पा किया था नोटिस
दमोह जिले के पथरिया ब्लाक के वार्ड क्रमांक 7 में 100 साल पुराने जर्जन भवन अटा को सोमवार शाम नगर पंचायत और प्रशासन ने ढहा दिया। इस मकान में बीते कई साल से मकान मालिक नहीं रहते थे। वे कहीं दूसरे शहर में जाकर रह रहे हैं। खंडहर हो चुका यह भवन बारिश के चलते कभी भी ढह सकता था, जिससे आसपास रहने वालों लोगों को जोखिम हो सकता था।सागर के शाहपुर में घटी घटना के बाद शासन के निर्देश पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जर्जर हो चुके भवनों की जानकारी जुटाएं और उन्हे ढहा दें, जिससे किसी तरह की जनहानि की संभावना न रहे। इसी के तहत नगर पंचायत पथरिया ने इस भवन पर एक नोटिस चस्पा किया था। लेकिन, मकान मालिक प्रेम नारायण दुबे, कालीचरण दुबे, देवकीनंदन दुबे के यहां नहीं पहुंचे, जिसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई।