उत्तर प्रदेश

नियमित खान-पान, शारीरिक श्रम व प्रकृति के साथ जुड़कर बने निरोगी: डॉ सौरभ देवलिया

विश्व फिजियोथैरेपी जागरूकता सप्ताह का हुआ आयोजन,
ललितपुर । जनपद की तहसील पाली में विश्व फिजियोथैरेपी जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मरीजों को फिजियोथैरेपी उपचार बिना दवाई के ठीक होने के टिप्स दिए गए एवं अपनी परेशानी स्वयं ठीक करने के उपाय जैसे -नियमित खान-पान, शारीरिक श्रम एवं प्रकृति के साथ जुड़ने के उपायों पर चर्चा हुई। डॉ० सौरभ देवलिया द्वारा बताया गया कि गठिया, लकवा, फ्रैक्चर के बाद की जकड़न,हाथ एवं पैरों में झनझनाहट को फिजियोथेरेपी के माध्यम से ठीक करना आसान है, क्योंकि सभी शारीरिक बीमारियां हमारे अनियमित भोजन , अनियमित कार्य व्यवहार की वजह से होती है।दिन -चर्या एवं खाने -पीने में बदलाव से एवं नियमित फिजियोथेरेपी से कई बीमारियां ठीक की जा सकती है।शारीरिक बीमारियों का कारण मोटापा , झुककर ज्यादा काम करना, जमीन से बार-बार वजन उठाना या घंटो गलत स्थिति में उठने -बैठने एवं लेटने की वजह से होती है।
शिविर को सफल बनाने में राकेश जायसवाल , मोनू चौबे आदि का सहयोग रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *