मथुरा । विधानसभा चुनाव के चलते राजस्थान बार्डर पर मथुरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान गोवर्धन थाना पुलिस ने बॉर्डर चेकिंग के दौरान 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने 1.41 लाख रुपए कैश, 35 सिम कार्ड, मिनी स्वैप मशीन, 2 फर्जी आधार कार्ड और तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि चौकी इंचार्ज विनोद कुमार राजस्थान बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़ने पर पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिए, तलाशी में इनके पास से 1.41 लाख रुपए नकदी, 35 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 1 मिनी एटीएम स्वैप मशीन 2 फर्जी आधार कार्ड तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने अपने नाम राजेश सैनी, दिनेश सैनी निवासी गुलपाड़ा सीकरी राजस्थान बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।