मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उच्च न्यायालय के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री कैत के सम्मान में दिया दोपहर भोज

    

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर उच्च न्यायालय के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार कैत के सम्मान में दोपहर भोज दिया। बुधवार को राजभवन में मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेने के बाद श्री कैत दोपहर में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य न्यायाधीश का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, आमंत्रित अन्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा एवं भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य न्यायाधीश श्री कैत को राजा भोज की एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज कैत को रानी कमलापति की कांस्य प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक न्यायाधीश श्री संजीव सचदेवा एवं राज्यपाल श्री पटेल को भी राजा भोज की कांस्य प्रतिमाएं स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गईं।

उल्लेखनीय है कि जस्टिस श्री कैत मूलत: हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं। उन्होंने 12 अप्रैल 2013 से न्यायाधीश के रूप में रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। जस्टिस श्री कैत ने 12 अप्रैल 2016 से 11 अक्टूबर 2018 तक तेलंगाना हाईकोर्ट के बाद 12 अक्टूबर 2018 से दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *