इंदौर। इंदौर शहर काजी ने नशा बेचने वालों को दी खुली चेतावनी नशे का कारोबार बंद नहीं किया तो तोड़ देंगे टांगेंइंदौर शहर काजी इशरत अली ने नशा बेचने वालों को खुली धमकी दी है किअगर उन्होंने अपना काम बंद नहीं किया, तो वह उनकी टांगें तोड़ देंगे उन्होंने यहबयान खजराना के एक प्रोग्राम में दिया, जहां उन्होंने कहा कि पूरे शहर में नशाखुलेआम बेचा जा रहा है और इससे नौजवानों का भविष्य खराब हो रहा है।