महाकुंभ में लोग मरे नहीं, उनको मोक्ष मिला है’… प्रयागराज भगदड़ पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान
उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का शनिवार, 1 फरवरी को 20वां दिन है। इस बीच, माघ अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान मची दगड़ पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है।बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, प्रयागराज में मची भगदड़ में लोग मरे नहीं हैं, उन्हें मोक्ष मिली है। एक दिन तो सभी को मरना ही है, लेकिन कोई गंगा के किनारे प्राण त्यागता है, तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।