सिवनी जिले में जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से किसानों के साथ की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। केवलारी क्षेत्र की तिलवारा दाई तट नहर के एसडीओ श्रीराम बघेल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे किसानों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते नजर आ रहे हैं और उसे कार की डिक्की में जबरन बैठा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस वीडियो को शेयर कर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ट कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमल नाथ ने एक्स में लिखा है कि मध्य प्रदेश का प्रशासन दिन पर दिन किसान विरोधी और संवेदनहीन होता जा रहा है।