मध्य प्रदेश

इंदौर में अब सिटी बस स्टाप पर मिलेगा वाई-फाई व मोबाइल-लैपटाप चार्जर

इंदौर। इंदौर शहर में सिटी बस के सभी बस स्टाप का स्वरूप भी जल्द बदलेगा। फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा मुरैना की कंपनी को शहर में 200 बस स्टाप बनाने का जिम्मा दिया गया है।कंपनी ने फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर डेमो के रूप में एक बस स्टाप तैयार किया है। इस बस स्टाप पर यात्रियों को वाई-फाई सुविधा के अलावा मोबाइल-लैपटाप चार्जर भी मिलेगा। अभी जो बस स्टाप बनाया है उसकी छत को पारदर्शी रखा गया है।ऐसे में बस स्टाप पर बैठने वाले यात्रियों को धूप से परेशान नहीं होना होगा। एआईसीटीएसएल के प्रोजेक्ट प्रभारी अभिनव चौहान के मुताबिक, अभी डेमो के रूप में बस स्टाप तैयार किया है। यात्रियों की जरूरत के मुताबिक, बस स्टाप की डिजाइन में बदलाव भी किए जाएंगे।

इंदौर में 600 बस स्टाप बनाने की है योजना

  • 200 बस स्टाप एआईसीटीएसएल बनाएगा
  • 400 बस स्टाप आईडीए बनाएगा

बस स्टाप पर मिलेगी ये सुविधाएं

  • वाई-फाई
  • सीसीटीवी सर्विलांस
  • मोबाइल चार्जर यूएसबी पोर्ट
  • पब्लिक इंफार्मेशन सिस्टम
  • रूट मैप
  • आठ से 10 यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी
  • दिव्यांगों के लिए रैंप

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *