ब्रेकिंग न्यूज राजनीति

राहुल गांधी के 2 ऐलान- छत्तीसगढ़ में KG से PG तक की पढ़ाई फ्री, तेंदुपत्ता चुनने वालों के लिए भी बड़ी घोषणा

रायपुर. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने बस्तर में दो बड़ी रैलियों को संबोधित किया. सबसे पहले राहुल गांधी ने उत्तर बस्तर की भानुप्रतापपुर सीट और फिर कोंडागांव के फरसगांव में आमसभा को संबोधित किया. भानुप्रतापपुर में उन्होंने 2 बड़े ऐलान किए. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर पीजी तक में मुफ्त पढ़ाई का फायदा हर वर्ग के छात्रों को मिलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया.

राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता में आई तो तेंदूपत्ता की बोरी में पहले 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती थी. अब हम 4000 रुपये प्रोत्साहन राशि हर साल देंगे. वन उत्पाद के लिए 10 रुपये ज्यादा एमएसपी हम देंगे.’ राहुल गांधी के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी की चुनाव गारंटियों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम बघेल ने लिखा- ‘KG से PG तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा की गारंटी छत्तीसगढ़ में शिक्षा की नई क्रांति है. इसके अंतर्गत इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई और डिप्लोमा, इन सबमें भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.’

आदिवासी vs वनवासी
भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी आदिवासी के लिए वनवासी का प्रयोग करती है. वनवासी और आदिवासी काफी अलग चीज है. आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान की जमीन के पहले मालिक, जो देश में पहले रहते थे वे हैं आदिवासी. उनको जमीन का अधिकार मिलना चाहिए. उनका इतिहास, जल, जंगल, जमीन की रक्षा की जानी चाहिए. उनका हक उन्हें मिलना चाहिए. वनवासी का मतलब यह नहीं है कि आप हिदुस्तान के पहले मालिक थे. इसता मलतब है कि आप जंगल में रहते हो. वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है.’

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *