ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार से बाइक की टक्कर, मंत्री चोटिल, युवा घायल

टक्कर इतनी तेज थी कि मंत्री की कार्ड की एयरबैग खुल गए

छिंदवाड़ा से लौटते समय हुआ हादसा

रॉन्ग साइड से बाइक चलाकर आ रहे थे युवक

भोपाल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार से बाइक सवार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में जहां मंत्री की कार के एयर  बैग खुल गए। वहीं, बाइक सवारों को गंभीर चोट आई है। बाइक सवारों के रॉन्ग साइड से सड़क में आने के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मंत्री पटेल को भी हल्की चोट  आई है। बताया जा रहा है कि पहलाद पटेल छिंदवाड़ा से चुनावी दौरा करने के बाद नरसिंहपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रॉन्ग साइड से बाइक चलाकर आ रहे युवाओं की कार से टक्कर हो गई। बाईक सवारों को गंभीर चोट आई है। यह हादसा छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी बायपास पर हुआ है। 

इसलिए हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद छिंदवाड़ा से वापस अपने गृह क्षेत्र नरसिंहपुर जा रहे थे। इसी दौरान सिंगोड़ी बाईपास के पास बाइक सवार विपरीत दिशा से रॉन्ग साइड से आ रहे थे। इसी दौरान कर और बाइक की भिड़ंत हो गई।

बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री

बताया जा रहा है की भिड़ंत इतनी तेज थी कि कर की एयर बैग तक खुल गए। इस कारण मंत्री और उनके चालक गंभीर रूप से घायल होने से बच गए। हालांकि मंत्री हल्के चोटिल हुए हैं।

नरसिंहपुर से प्रत्याशी हैं मंत्री

आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की गोटेगांव के मूल निवासी हैं। वे दमोह से सांसद हैं। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें नरसिंहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में यहां से उनकी भाई जालम सिंह पटेल भाजपा से विधायक हैं। पार्टी ने इस बार जालम सिंह का टिकट काटकर पहलाद पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री होने के नाते आसपास के जिलों में भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान छिंदवाड़ा में सभा करके लौट के दौरान हुए हादसे का शिकार हो गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *