एग्जिट पोल को ठहराया हार के लिए जिम्मेदार, कमल नाथ का आखिर क्या हो गया है ?
भोपाल। भोपाल में बुरी तरह हारी कांग्रेस अब फिर उलटे सीधे आरोप लगाने लगी है। पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ ने इस बार ईवीएम को बख्श दिया है, लेकिन एग्जिट पोल पर निशाना साध लिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी हारे और जीते प्रत्याशियों की बैठक ली। हार की समीक्षा की गई। कमल नाथ ने सभी प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा की। अब कमल नाथ दिल्ली जा रहे हैं। वहां AICC हेडक्वार्टर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। अटकलें ये भी चल रही हैं कि वे अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे कुछ विधायकों ने बताया कि उन्हें अपने गांव में 50 ही वोट मिले। यह कैसे हो सकता है? जिसको पहले से परिणाम पता था, उसने एग्जिट पोल बनवाया होगा। एग्जिट पोल तो माहौल बनाने के लिए था।’ कांग्रेस नेताओं के EVM हैक होने के दावे पर वे बोले, ‘सभी की बात सुन लूं, फिर किसी फैसले पर आना सही होगा। आप भी जानते हैं कि क्या माहौल था, मुझसे नहीं, पब्लिक से पूछिए।’ बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर कहा, ‘हमने बटन दबा दिया और पता ही नहीं चला कि वोट कहां गया है? अब वीवीपैट आई है तो 7 सेकंड के लिए दिखाए जाते हैं। मूल बात यह है कि जिस मशीन में चिप लगी है, उसके हैक होने की संभावना होती है।’ दतिया से चुनाव जीते राजेंद्र भारती ने कहा, ‘पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 50 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद हार गए। मिश्रा अब तक केवल प्रशासन के दम पर चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार दतिया की जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है। जनता उनकी हरकतों से बहुत परेशान हो चुकी थी। अब उनकी वापसी पांच साल बाद ही होगी, तब तक लोगों को शेरो-शायरी सुनाते रहेंगे।’ बैठक में विधायक रामकृष्ण दोगने ने कहा, ‘हरदा में भय और आतंक से लोगों को मुक्ति मिली है। कृषि मंत्री रहते हुए कमल पटेल ने केवल धन उगाही की और सत्ता का दुरुपयोग किया है।’ ओमकार सिंह मरकाम बोले, ‘लोकतंत्र में पूंजीवाद का दबाव बढ़ता जा रहा है। गरीब आदमी का जीवन खराब हो रहा है। कांग्रेस को इस तरह के परिणाम की उम्मीद नहीं थी।’ वहीं, अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा, ‘जमीनी हकीकत कुछ और थी और चुनाव परिणाम कुछ और आया।’ खुद को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर बोले, ‘अजय सिंह का नाम मत लीजिए।’ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में ऐलान किया था कि बीजेपी की सीटें 300 के पार आएंगी। उनके इस बयान के बाद 300 सीटें आईं। यूपी के विधानसभा चुनाव में सपा की लहर थी, तब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था- दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। यूपी में बीजेपी की सरकार बन गई। EVM हैक करके परिणाम बदले गए।’