ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश राजनीति

एमपी में आज और राजस्थान में कल तय हो सकता नया सीएम

एमपी में शाम 4 बजे शुरू होगी विधायक दल की बैठक

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तय हो गया है, अब बारी मध्य प्रदेश व राजस्थान की है। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को मध्य प्रदेश व मंगलवार को राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो जाएगी। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर एक सप्ताह से जारी संशय सोमवार को विधायक दल की बैठक में समाप्त होने की उम्मीद है। शाम चार बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव हो सकता है। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओबीसी मोर्चा प्रमुख डा. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। भाजपा से निर्वाचित सभी 163 विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इनमें अधिकतर विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं। राजस्थान में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने नए विधायकों को सोमवार तक जयपुर पहुंचने के लिए कहा है। दरअसल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सोमवार को लखनऊ जाने का कार्यक्रम है। वह वहां से सासंद है। राष्ट्रपति का सोमवार को लखनऊ का दौरा तय था । जिसमें उनकी मौजूदगी प्रस्तावित है ऐसे में अब राजनाथ मंगलवार को जयपुर आ सकते है। तभी विधायक दल की बैठक हो सकती है विधायक दल की बैठक के लिए राजनाथ सहित तीन पर्यवेक्षक बनाए है।
वसुंधरा से फिर मिले विधायक – दो दिन तक दिल्ली में रहने के बाद शनिवार रात जयपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से रविवार को एक दर्जन विधायक व नेताओ ने मुलाकात की है। वसुंधरा से मिलने पहुंचे विधायकों ने मीडिया से कहा कि चुनाव जीतने के बाद यह सामान्य प्रक्रिया है। दिल्ली जाने से पहले भी वसुंधरा से कई विधायक मिले थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *