जबलपुर और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश, कई गांव बन गए टापू… पहाड़ से बड़े पत्थर घरों पर गिरे
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारी बारिश के बाद बरेला मार्ग पर गौर नदी में बाढ़ आ गई। रात में बरेला से लगे घुघरी गांव में भारी बारिश के वजह से पूरा क्षेत्र टापू में बदल गया। इस दौरान गांव के 11 लोग बाढ़ में फंस गए, हालांकि लंबी मशक्कत के बाद इन्हें बचाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। उनका आसपास के गांवों से संपर्क टूट गया। सिहोरा के पास गांव बारिश के पानी में डूब गया, कई गांवों के लोग जान बचाने घर की छतों पर पहुंच गए । सिहोरा प्रशासन एसडीएम और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचाई मदद। उन्हें दूसरे गांव में शिफ्ट किया गया।
मशक्कत के बाद बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
पुलिस से मिली सूचना पर एसडीआरएफ की टीम सुबह मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ, 8 घंटे की मशक्कत के बाद बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला। उन्हें 10 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।