ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश

सीएम का बड़ा ऐलान, एमपी में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण

भोपाल. मध्य प्रदेश में अब अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा. इससे पहले 26 जुलाई की सुबह उन्होंने शौर्य स्मारक पहुंचकर कारगिल शहीदों को नमन किया था. उन्होंने कारगिल शहीदों की याद में शौर्य स्मारक में एक टैंक स्थापित भी स्थापित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरवशाली दिन है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज के दिन ही हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विजय पाई थी. जिन दुर्गम पहाड़ियों पर दुश्मनों का कब्जा हो गया था, उन्हें भी हमारे सैनिकों ने वापस ले लिया था. हमारे देश के सेना आंतकवाद फैलानें वालों को सबक सिखाती है. आज कारगिल विजय दिवस को 25 साल पूरे हुए हैं. इस अवसर पर मैं सभी शहीद जवानों के नमन करता हूं.

राष्ट्र सदैव शहीदों का ऋणी रहेगा- सीएम यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्र के मान, सम्मान एवं गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों, यह राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा. कारगिल विजय दिवस भारत के वीर सपूतों के शौर्य और पराक्रम की गाथा का प्रतीक है. कारगिल विजय दिवस हम सभी को सदैव राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता रहेगा. हथियार में दम नहीं होता, हथियार से आगे हौसला होता है, जो जीत की तरफ ले जाता है. भारतीय सेना, दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना है. कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. भारतीय सेना का पराक्रम एवं पुरुषार्थ सदैव अद्भुत रहा है. अप्रतिम शौर्य, पराक्रम, पुरुषार्थ के साथ भारत की शक्ति से दुनिया को परिचित कराने का सेना ने जो इतिहास लिखा है, उसके लिए मैं नमन और प्रणाम करता हूं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *