उत्तर प्रदेश राजनीति

शाहजहांपुर में गरजे CM योगी: कहा- रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना

शाहजहांपुर के कांट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव नया इतिहास बनाने को उतावला दिख रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। इनकी हार शाश्वत सत्य है। योगी ने कहा कि हमारा इतिहास गवाह है कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न रहा हो, अगर रामद्रोही है तो उसका पतन सुनिश्चित हुआ है। रामभक्त हनुमान भी देवत्व की स्थिति में पहुंचकर लोकपूज्य हो गए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच आ गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने, पैरवी करने वाले और माफिया-अपराधियों को अपना खेवनहार बनाने वाले लोग जिन्होंने बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस किया था। आज वह माफिया के मरने पर फातिहा पढ़ने के लिए जाते हैं। 

आज तेजी से हो रहे विकास कार्य- योगी 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब नौजवानों के हाथ में तमंचा नहीं बल्कि टैबलेट होता है। पहले सुरक्षा तार-तार थी। विकास कार्य ठप पड़े थे। भ्रष्टाचार चरम पर था। योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता था। 2014 के बाद देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। रेलवे, हाईवे, एक्सप्रेस-वे, एम्स आदि का निर्माण हुआ है।

‘विकास के साथ विरासत का सम्मान’
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर जहां विकास कार्य करा रही है तो वहीं विरासत का सम्मान भी कर रही है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया है, काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन चुका है। शाहजहांपुर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमत धाम में रोप-वे बनने जा रहा है। यहां परशुराम धाम भी है और साथ-साथ अमर शहीदों का शहीद संग्रहालय भी बनकर तैयार हो गया है। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *