ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश राजनीति

BJP ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में लहराया परचम


भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है विश्लेषकों का पूरा अनुमान है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटों से जीतने वाली है हालांकि अभी आधी ही मतगणना पूरी हुई है लेकिन इस दौरान रुझान सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत की बदौलत थी मध्य प्रदेश में इतनी बड़ी जीत हो पाई है। मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास तथा उन्होंने जो यहाँ सभाएं की और जनता से अपील की, वह जनता के दिलों को छू गयी और उसी के कारण यह परिणाम आ रहे हैं।

डबल इंजन की सरकार, दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहाँ इम्प्लीमेंट किया और यहाँ जो योजनाएँ बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वो भी जनता के दिल को छू गये। @AmitShah जी की अचूक रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी के मार्गदर्शन में; प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp जी, संगठन महामंत्री @HitanandSharma जी के साथ हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही और @byadavbjp जी, @shivprakashbjp जी, @AshwiniVaishnaw जी ने जो मार्गदर्शन किया, उससे चुनाव अभियान को सही गति और दिशा मिली, इसलिए मैंने पहले भी कहा था कि हम शानदार सफलता प्राप्त करेंगे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *