Dengue in Indore: इंदौर में डेंगू से एक मरीज की मौत, शहर में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 300 के पार
इंदौर(Dengue in Indore)। इंदौर शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को डेंगू के 16 नए मरीज मिले। 29 अगस्त को भी एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी, हालांकि इसकी जानकारी बाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में दी गई।शहर में अब तक डेंगू के कुल 314 मरीज सामने आ चुके हैं। अभी भी शहर में 24 एक्टिव केस हैं। अधिकारियों के मुताबिक पालदा निवासी किशोर की मौत हुई है, वह पालदा का रहने वाला था। वह चार दिनों से बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती था।
रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट भी
हालांकि इसकी रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट भी सामने आया है। मृतक के घर के आसपास के लोगों की भी टीम द्वारा जांच की जा रही है। वहां देखा जा रहा है कि कहीं पानी एकत्रित तो नहीं किया जा रहा है। आसपास के लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है।
अभी संभागभर में सबसे अधिक मरीज इंदौर में ही हैं। सबसे अधिक मरीज भंवरकुआं, पालदा, मूसाखेड़ी, गीताभवन, आजाद नगर, बाणगंगा, नंदानगर आदि में हैं। मलेरिया के भी सात मरीज मिले हैं।
75 हजार लोगों को दी मलेरिया मुक्ति की औषधि
इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे मलेरिया के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आयुष विभाग द्वारा मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मलेरिया नियंत्रण के द्वितीय चरण में 75 हजार से अधिक लोगों को औषधि का वितरण किया गया।
आयुष विभाग ने मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मलेरिया आफ 200 औषधि का वितरण किया। इस अभियान के अंतर्गत 75938 लोगों को औषधि का वितरण किया गया।
संभागीय एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम में इंदौर के सभी ब्लाक, आयुष औषधालय सेंटर एवं एनआरएचएम डिस्पेंसरी से मलेरिया आफ 200 औषधि दी गई।