ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश राजनीति

Shivraj never returns to Budhni to campaign after submitting his nomination. : नामांकन जमा करने बाद लौटकर प्रचार करने कभी बुधनी नहीं जाते

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट बुधनी कुछ मायने में अलग है। यहां से चुनाव लड़ने वाले शिवराज सिंह चौहान नामांकन जमा करने से पहले भले ही कितनी बार क्षेत्र में प्रचार करने चले जाएं,लेकिन वे फॉर्म भरने के बाद वहां नहीं जाते। यही वाकया सोमवार को भी दिखाई दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नामांकन जमा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं बुधनी प्रचार करने के ​लिए नहीं आउंगा। बुधनी को बुधनी की मेरी जनता संभालेगी। जनता और मैं दो नहीं, एक ही हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र की पूरी जिम्मेदारी जनता को सौंप दी है। बुधनी आप संभालना। अब मैं प्रदेश की 229 सीट पर प्रचार करने जा रहा हूं। बुधनी जिताने की जिम्मेदारी अब लोगों की है। आपको बता दें कि पिछले कई चुनावों ऐसा देखने में आता रहा है कि मुख्यमंत्री बुधनी नहीं जाते। इस बार भी ऐसा ही हुआ।
बुधनी ही नहीं, प्रदेश भी बदलना है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं और जनता से कहा कि मुझे सिर्फ बुधनी ही नहीं बदलना है, मुझे पूरा प्रदेश बदलना है। इसलिए मैं अब अन्य जगहें भी जाउंगा। मैं केवल चुनाव लड़ने नहीं निकला हूं। मैं जमाना बदलने निकला हूं, मध्य प्रदेश और बुधनी बदलने निकला हूं। हर गांव को आइडियल बनाना है, हर खेत तक पानी पहुंचाना है, हर जवान को रोजगार देना है, हर बेटा-बेटी को बेहतर शिक्षा देना है, हर बीमार को इलाज देना है। अपने प्रदेश को स्वर्ग से सुंदर बनाना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *