Independence Day: हमारे सुधार किसी वाहवाही के लिए नहीं, हम राजनीतिक मजबूरी में फैसला नहीं लेते : पीएम मोदी
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है और अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति भी ठीक की है।
हम राजनीतिक गुणा-गणित से फैसले नहीं लेते’
प्रधानमंत्री ने कहा, सुधारों के लिए हमारी प्रतिबद्धता चार दिन की वाहवाही के लिए नहीं है। सुधार की प्रक्रिया किसी मजबूरी में नहीं है, बल्कि देश को मजबूती दिलाने के लिए हैं। हम राजनीतिक मजबूरी के कारण कोई फैसला नहीं लेते। राजनीतिक गुणा-गणित से फैसले नहीं लेते। हमारा एक ही संकल्प है- राष्ट्रहित प्रथम। भारत की गति तेज है, हमारी दिशा ठीक है। हमने प्रति व्यक्ति आय को दोगुना किया है। हमने अर्थव्यवस्था को तेजी से सुधारा है। हमने बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति भी ठीक की है।