Indian Economy Good: चीन को पछाड़कर भारत ने इकोनॉमी में पाया उछाल, मॉर्गन स्टैनली ने ‘ओवरवेट’ में किया अपग्रेड
Indian Economy Good: भारत की अर्थव्यवस्था जहां पर अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है तो वहीं पर इसमें कभी उतार तो कभी चढ़ाव की स्थिति बन रही है। हाल ही में भारत ने अर्थव्यवस्था में खासा उछाल देखा गया ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारत को ‘ओवरवेट’ में अपग्रेड कर दिया है। इस रैकिंग में चीन पिछड़ गया है।
जानिए कैसे अपग्रेड हुआ भारत
आपको बताते चलें, भारत में यह उछाल 4 महीने के अंदर दूसरा मौका मान जा रहा है इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा, ‘हम सेक्युलर लीडरशिप के लिए भारत को अधिक महत्व देते हैं. भारत हमारी प्रक्रिया में नंबर-6 से बढ़कर नंबर-1 पर आ गया है।’
इसके अलावा ब्रोकरेज ने कहा, ‘मल्टीपोलर वर्ल्ड ट्रेंड्स FDI और पोर्टफोलियो प्रवाह को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं पर भारत एक रिफॉर्म और मैक्रो-स्टेबिलिटी एजेंडा के साथ चल रहा है, जो एक मजबूत कैपेक्स और प्रॉफिट आउटलुक को दर्शाता है।’
कैसे पिछड़ गया चीन
आपको बताते चलें, भारत की स्थिति जहां पर काफी सुधर गई है वहीं पर चीन की रैंकिग को झटका लगा है। यहां पर मॉर्गन स्टैनली ने चीन की रेटिंग को डाउनग्रेड करके ‘Equal Weight’ कर दिया है। इसे लेकर कहा जा रहा है, चीन की सरकार ने हाल में कई वादे किए थे लेकिन बैंक के एनालिस्ट्स ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि आसान उपाय टुकड़ों में किए जाने की संभावना है, जो शेयरों में बढ़त बनाए रखने के लिए काफी नहीं हो सकते हैं।
चीन इन दिनों अपने संकट के दौर से गुजर रहे है आर्थिक विकास को स्थिर करने और निजी क्षेत्र को समर्थन देने पर साफ रुख को देखते हुए अधिक नरम संकेत भेजने के रूप में लेते हैं।
भारत की GDP है स्ट्रॉग
यहां पर आगे मॉर्गन स्टैनली ने नोट में कहा है कि भारत का भविष्य काफी हद तक चीन के अतीत जैसा दिखता है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इस दशक के अंत में चीन की GDP ग्रोथ रेट, भारत के 6.5% की तुलना में करीब 3.9% रहेगी।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारत को ‘ओवरवेट’ में अपग्रेड कर दिया है। इस रैकिंग में चीन पिछड़ गया है।