Israel-Hamas War: ‘मुझे माफ करना, क्योंकि…’ इजरायली पीएम ने क्यों मांगी सुरक्षा एजेंसियों से माफी
यरूशलम. विपक्षी दलों और सहयोगियों की तीखी आलोचना का सामना कर रहे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दिन पहले के अपने उस बयान के लिए रविवार को माफी मांगी, जिसमें उन्होंने सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को दोषी ठहराया था.
नेतन्याहू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपना मूल बयान हटाने के तुरंत बाद इसी मंच पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं गलत था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैंने जो बातें कही थीं, वह नहीं कही जानी चाहिए थी और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’’ इजरायली पीएम ने आगे कहा, ‘‘मैं सुरक्षा एजेंसियों के सभी प्रमुखों का पूरा समर्थन करता हूं. मैं (आईडीएफ) चीफ ऑफ स्टाफ तथा आईडीएफ के कमांडरों और सैनिकों को सहायता भेज रहा हूं, जो अग्रिम मार्चे पर हैं और हमारे लिए लड़ रहे हैं.’’
नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें कभी भी हमास के ‘युद्ध के मंसूबों’ के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि सैन्य खुफिया प्रमुख और ‘शिन बेट’ (इजराइल की आंतरिक सुरक्षा सेवा) के प्रमुख समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों की राय थी कि हमास डरा हुआ है और समझौता करना चाहता है. इजराइल के प्रधानमंत्री से शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने बार-बार पूछा कि क्या वह विफलता के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं, इस सवाल को उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि युद्ध के बाद इस बारे में गहन जांच होगी और सभी को जवाब देना होगा, जिसमें वह भी शामिल हैं.