उत्तर प्रदेश

modee yogee sarakaar sabako saath lekar chalane vaalee sarakaar- prashaant dvivedee मोदी योगी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार- प्रशांत द्विवेदी

युवामोर्चा नगर मंडल का युवा सम्मेलन संपन्न

ललितपुर।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर मंडल ललितपुर के तत्वावधान में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री प्रशांत द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वैभव गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि ये देश राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर चलने वाला देश है। जब की भारत मे सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसके सिद्धांत राष्ट्रवादी है। युवावस्था ही वो समय होता है जब हम अपने दिल में राष्ट्रवादी सिद्धान्तों को मूर्त रूप देते है और मोदी-योगी जी जैसे संतो की तरह रात दिन राष्ट्र के लिए काम करके भारत माता को परम् वैभव पर पहुंचाना है। इस अवसर पर नगर प्रवासी व जिला महामंत्री आशीष जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सविता, नगर मंडल मोनू दुबे कपिल चौबे भारत राजा गोलू शर्मा अनुज श्रीवास्तव मयंक साहू कृष्णा सोनी चाली राजा रोहन राजपूत दीपांकर जैन सुधांशु शर्मा के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे। मंच संचालन नगर महामंत्री इंद्रेश तिवारी रुद्र और आभार युवामोर्चा जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह ने किया।।।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *