MP सरकार जन्माष्टमी पर मनाएगी उत्सव, संस्कृति मंत्रालय तैयार करेगा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश सरकार आगामी कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए मथुरा और द्वारका में आयोजित समारोहों की तरह कार्यक्रम आयोजित करेगी. कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए CM मोहन यादव ने कहा, भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था और द्वारका का भी अपना महत्व है. इसी तरह मध्य प्रदेश का भी वही दर्जा है, क्योंकि उन्होंने (भगवान कृष्ण ने) अपनी स्कूली शिक्षा यहीं प्राप्त की थी. राज्य का संस्कृति मंत्रालय जन्माष्टमी के लिए कार्यक्रम तैयार करेगा.