ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश राजनीति

MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा

MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा, दतिया जाएंगे दिग्विजय सिंहएमपी सीजी में नामांकन भरने का आखिरी दिन है। सुबह 12 बजे से नामांकन शुरू होगा। तो वहीं आज पूर्व सीमए दिग्विजय सिंह दतिया दौरे पर रहेंगे। इतना ही नहीं इंदौर में आज दोनों दिग्गज पार्टियों के प्रमुख नेता एक साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी से सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर जाएंगे तो वहीं कांग्रेस से कमलनाथ भी वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे।

नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन

एमपी में प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने का आज यानि 30 अक्टूबर अंतिम दिन है। इसके लिए प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक फॉर्म भर पाएंगे। कल यानि 31 अक्टूबर को फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी। आपको बता दें यदि प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो इसके दो दिन बाद यानि 2 नवंबर तक का समय उनके पास रहेगा।

भी तक इतने प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

जानकारी के अनुसार सातों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन भरे गए हैं। जिसमें अभी तक 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। गौरतलब है कि एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग है। आज बैरसिया, उत्तर और दक्षिण पश्चिम से BJP उम्मीदवार फॉर्म भरेंगे। जबकि कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *