PAK पीएम के ऑफर पर विदेश मंत्रालय का दो टूक जवाब, सीमा और अंजू के मामले पर भी किया कमेंट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले पर कहा कि एजेंसियां सीमा हैदर मामले की जांच कर रही हैं. लेकिन अंजू गुप्ता का मामला कोई विदेश नीति का मामला नहीं है. यह एक निजी दौरा था. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से भारत को दिए गए बातचीत के ऑफर पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने वह रिपोर्टें देखे हैं. भारत का रुख यही है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं. लेकिन इसके लिए आतंकवाद से मुक्त माहौल जरूरी है. भारत ने पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू गुप्ता के मामले पर भी बयान दिया.बागची ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले पर कहा कि एजेंसियां सीमा हैदर मामले की जांच कर रही हैं. लेकिन अंजू गुप्ता का मामला कोई विदेश नीति का मामला नहीं है. यह एक निजी दौरा था.