- जनपद के पर्यटन को बढ़ावा देने जिला प्रशासन की अनूठी पहल
- पर्यटन स्थलों एवं जनपद के इतिहास आधारित वॉल/टेबिल कैलेण्डर का होगा प्रकाशन
- जनपद के पर्यटन स्थलों एवं गौरवशाली इतिहास को जानेंगे आमजन
ललितपुर। अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं के दृष्टिगत पर्यटन स्थलों के विकास एवं जनपद के विकासात्मक कार्यों से आमजन को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा वॉल कैलेण्डर/टेबिल कैलेण्डर का प्रकाशन कराया जा रहा है।
यह कैलेण्डर 20-25 दिसम्बर के मध्य प्रकाशित हो जायेंगे, जिनमें जनपद के पर्यटन स्थलों का पूर्ण विवरण, पहुंच सम्पर्क मार्ग, यात्रि सुविधाओं, अन्य उपलब्ध सुविधाओं, जनपद के गौरवशाली इतिहास सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदर्शित होगी।अपर जिलाधिकारी नेे कहा कि उक्त कैलेण्डर के प्रकाशन एवं वितरण से जनपदवासियों सहित प्रदेश के अन्य लोगों को भी ललितपुर के बारे में जानने का अवसर मिलेगा और यहां के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या भी बढे़गी, जिसके परिणामस्वरुप जनपद में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।