PM Modi Goa Visit: आज गोवा में पीएम मोदी करेंगे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, देशभर के हजारों एथलीट लेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा में पहली बार हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे। मड़गांव के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान वह एथलीटों को संबोधित भी करेंगे। गुरुवार से शुरू हो रहे इन खेलों का समापन नौ नवंबर को होगा।
28 स्थलों पर होने वाली 43 स्पर्धाओं में देशभर के 10000 एथलीट भाग ले रहे हैं। इनमें से कुछ खेलों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। इनमें बैडमिंटन, भारोत्तोलन आदि शामिल हैं। वहीं, गोल्फ कोर्स के अभाव के कारण राष्ट्रीय खेल के इस स्पर्धा की मेजबानी दिल्ली गोल्फ कोर्स कर रहा है। वहीं, बुधवार को हुए भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की दीपाली गुरसाले और सेना के प्रशांत कोली ने स्वर्ण पदक जीता।