Shivraj Singh Chauhan Nomination : जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि से आशीर्वाद लेकर शिवराज जमा कर रहे हैं नामांकन
सीहोर, । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा चुनाव के लिए बुधनी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने अपने गांव जैत में मां नर्मदा नदी में जाकर पूजा किया।
shivraj singh chauhan fulfill nomination for budhni assembly
इसके बाद वे देवी धाम सलकनपुर पहुंचे, वहां पूजा अर्चना करने के बाद बुधनी पहुंचे हैं। यहां से पहले रोड शो करेंगे, उसके बाद नामांकन फॉर्म जमा करेंगे।
shivraj singh chauhan done Narmada poojan before fullfil nomination
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि वो माटी जिसके अशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया मैं आज वहाँ प्रणाम करने आया हूँ। अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फ़ॉर्म जमा करने जा रहा हूँ।
shivraj singh chaun doning pooja in salkanpur before nomination