Yogi Cabinet In Ayodhya: रामलला के दर्शन, मंदिर निर्माण का निरीक्षण… फिर हुई अयोध्या में योगी कैबिनेट की मीटिंग
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. ‘राम नगरी’ में कैबिनेट की यह पहली बैठक है. सीएम योगी सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे. फिर उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद योगी कैबिनेट ने श्री राम जन्मभूमि परिसर और रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
उन्होंने मंत्रियों के साथ राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का भी दौरा किया. इसके बाद कैबिनेट की बैठक अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में शुरू हुई. इसमें सीएम योगी के साथ उनके तमाम मंत्री मौजूद रहे. मीटिंग में कई बड़ी घोषणाएं की गईं. अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक की खूब चर्चा हो रही है.